किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार

News Desk: आज दिल्ली रामलीला मैदान में किसानो की महापंचायत बुलाई गई है। सयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। जिसको लेकर हरियाणा के किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत के लिए रवाना हो रहे हैं।

किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी बातों पर सहमति नहीं बनती हैं। तो एक बार फिर बड़े आंदोलन को करने से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं किसानों का प्रयास है कि 2024 में होने वाले चुनाव से पहले वह सभी मांगों पर सहमति बनवा लें।

दिल्ली और हरियाणा पुलिस अलर्ट पर

सोनीपत, जींद, रोहतक और बहादुरगढ से भी एमएसपी (MSP) गारंटी कानून व अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत के लिए रवाना हुए हैं। जानकारी के अनुसार देश के सभी राज्यों से रामलीला मैदान में किसान एकजुट होंगे। जिसके चलते जीटी रोड पर कुंडली–सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली और हरियाणा पुलिस अलर्ट पर है। वहीं कुंडली–सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेटिंग की है तो दिल्ली जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Join our WhatsApp Group