Chaitra Navratri 2023 Puja: इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-उपासना की जाती है. इन 9 दिनों में मां के 9 स्वरूपों यानी कि शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना की जाती है. इसके बाद 9 दिनों तक उस कलश का पूजन किया जाता है.
नवरात्रि 2023 की अष्टमी और नवमी को छोटी कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानते हुए कन्या भोज कराया जाता है और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि पर कई तरह के शुभ योग बन रहे हैं, जो भक्तों के लिए शुभ फलदायी रहने वाले हैं.
नवरात्रि घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
कलश स्थापना : प्रतिपदा 22 मार्च
शुभ मुहूर्त: सुबह 6 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 तक
शुभ मुहूर्त की अवधि :1 घंटा 9 मिनट
चैत्र नवरात्रि 2023 की प्रमुख तिथियां
प्रथम मां शैलपुत्री पूजा – नवरात्रि दिवस 22 मार्च 2023 दिन बुधवार
द्वितीय मां ब्रह्मचारिणी पूजा – नवरात्रि दिवस 23 मार्च 2023 दिन गुरुवार
तृतीय मां चंद्रघंटा पूजा – नवरात्रि दिवस 24 मार्च 2023 दिन शुक्रवार
चतुर्थ मां कुष्मांडा पूजा – नवरात्रि दिवस 25 मार्च 2023 दिन शनिवार
पंचमं स्कंदमाता पूजा – नवरात्रि दिवस 26 मार्च 2023 दिन रविवार
षष्ठं मां कात्यायनी पूजा – नवरात्रि दिवस 27 मार्च 2023 दिन सोमवार
सप्तम मां कालरात्रि पूजा – नवरात्रि दिवस 28 मार्च 2023 दिन मंगलवार
अष्टम मां महागौरी पूजा – नवरात्रि दिवस 29 मार्च 2023 दिन बुधवार
नवम मां सिद्धिदात्री पूजा – नवरात्रि दिवस 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, रोड़रेज के बाद पीछा करते वक्त डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
- खालिस्तान समर्थकों ने डबवाली में उखाड़े रेल ट्रैक के लॉक: फहराया खालिस्तान का झंडा; पन्नू बोला- हरियाणा-पंजाब भारत का हिस्सा नहीं

Join our WhatsApp Group