NH-44 पर सफर हुआ महंगा: टोल टैक्स 15 से 60 रुपये बढ़ा, देखिए नई रेट लिस्ट

नेशनल हाईवे-44 (NH-44) से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए सफ़र अब और महंगा हो गया है। टोल टैक्स बढ़ने से चालकों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेंगी। शनिवार से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हरियाणा के सोनीपत के गांव भिगान के पास स्थापित किए टोल प्लाजा की दर बढ़ा दी है। यहां पर अब वाहन चालकों को 15 से लेकर 60 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। नई दर शुक्रवार रात 12 बजे के बाद से लागू होगी।

ये भी पढ़ें: जानिए कहा लगे “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के नारे

आपको बता दें गांव भिगान के पास नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर दर बढ़ाई गई है। भिगान टोल प्लाजा बढ़ी हुई दर का असर मासिक पास व लोकल पास पर ही होगा। पहले जहां निजी कार का मासिक पास 3220 रुपये का बनता था, वहीं यह अब यह पास 3670 रुपये में बनेगा। इसके अलावा 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले आस-पास गांवो की कार व छोटे वाहनों के लिए अब मासिक लोकल पास 330 रुपये का बनेगा। पहले यह पास 315 रुपये में बनता था।

वाहन श्रेणीपहले-अब (एकतरफ) पहले-अब (आना-जाना) पहले-अब (मासिक पास)
कार/जीप/वैन 95-110 145-165   3220-3670
लाइट कमर्शियल
 वाहन/मिनी बस
155-180235-265  5200-5930
बस/ट्रक 2 एक्सल325-375490-560  10900-12430
3 एक्सल कमर्शियल 355-405535-610 11890-13560
हेवी कंस्ट्रक्शन
वाहन- 4 से 6 एक्सल
510-585770-87517090-19490
ओवरसाइज वाहन
6 से अधिक एक्सल
625-710935-107020805-23725
भिगान टोल प्लाजा की नई रेट लिस्ट

एनएचएआई की तरफ से टोल प्लाजा पर नई दर निर्धारित कर दी गई हैं। पहले अप्रैल माह में नई दरें लागू की जानी थी, लेकिन लागू नहीं हो सकी थी। अब शुक्रवार रात 12 बजे से नई दर लागू कर दी गई हैं। –

विमल सिंह, प्रबंधक भिगान टोल प्लाजा