News Desk (चंडीगढ़): हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि फसलों को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। ये बारिश किसानो के लिए आफत बनकर आई है। गेहूं और सरसों की फसल में बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसानों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि प्रदेश में बहुत सी जगहों पर पिछले तीन दिनों में अधिक बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है जो फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।
सीएम खट्टर की घोषण, किसानो को मिलेगा मुआवजा
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में आज खराब फसलों के मुआवजे पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराई जाएगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल के नुकसान की जानकारी ई- फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर तय समय यानि 72 घंटे में दर्ज करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित समय पर किसानों को मुआवजा दिया जा सकें।
मनोहर लाल ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करना हमारी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है। इसलिए किसान साथी पोर्टल पर अपनी फसल में हुए नुकसान की जानकारी जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करें ताकि उचित सत्यापन के बाद उन्हें मुआवजे का भुगतान किया जा सके
दुष्यन्त चौटाला ने डीसी से की रिपोर्ट तलब
बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे प्रदेश के किसानों के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में ज्यादा बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुक़सान पहुंचा है वहां के डिप्टी कमिश्नर को रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी गई है ताकि गिरदावरी कराई जा सकें। फसलों में किस हद तक नुकसान पहुंचा है,इसका आकलन करने में किसानों को भी दो दिन तक का समय लगता है।
उन्होंने कहा कि सरकार के ई- फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसान स्वयं भी अपनी फसल में हुए नुकसान की फोटो अपलोड कर सकते हैं।
- जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार: नए नंबर से संचालित होकर बंटिंडा तक चलेगी
- हाईकोर्ट ने सीईटी मेन्स परीक्षा की दी अनुमति, लेकिन परिणाम घोषित करने के लिए HC से लेनी होगी मंजूरी
- नूंह के SP का ट्रांसफर, हिंसा के दिन छुट्टी पर थे; भिवानी एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया को सौंपी जिम्मेदारी
- नूंह हिंसा पर हाई अलर्ट: गृह मंत्री विज बोले- यह मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान, एयरफोर्स स्टैंडबाई पर
- रेवाड़ी में गंदे पानी को लेकर सीएम सख्त: दोनों राज्यों के अधिकारियों की जॉइंट मीटिंग बुलाई, राजस्थान ने निकाले टेंडर

Join our WhatsApp Group