JJP MLA रामकरण काला का शुगरफेड के चेयरमैन पद से इस्तीफे का ऐलान; कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में जानबूझकर किया गया लाठीचार्ज

JJP MLA रामकरण काला: हरियाणा में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर सत्तारूढ़ BJP-JJP गठबंधन में दो मत दिखाई दे रहे हैं। कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की मांग कर रहे किसानों पर जिस तरह लाठियां बरसाई गईं, उससे सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता नाराज हैं।

JJP के शाहाबाद के विधायक रामकरण काला का गुस्सा तो BJP के मंत्री बनवारी लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही फूट पड़ा। उन्होंने लाठीचार्ज के फैसले को गलत बताते हुए शुगरफेड के चेयरमैन पद से इस्तीफे का ऐलान तक कर डाला।

दरअसल सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल किसानों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित मिनी सचिवालय में मीडिया के सामने सफाई दे रहे थे।

हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब देब का दुष्यंत पर पलटवार, कहा: जेजेपी ने सरकार को समर्थन देकर अहसान नहीं किया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ JJP विधायक रामकरण काला भी थे। गौरतलब है कि मंगलवार को कुरुक्षेत्र जिले में किसानों पर जिस जगह लाठीचार्ज किया गया, वह इलाका रामकरण काला के विधानसभा हलके में ही आता है। बता दे रामकरण काला को वर्ष 2022 में बनाया गया था शुगरफेड का चेयरमैन

हरियाणा में JJP और BJP के बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की विधानसभा सीट उचाना को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। ऐसे में लाठीचार्ज के बहाने JJP को BJP पर हमला बोलने का नया हथियार मिल गया है।

मेरे विधानसभा क्षेत्र में जानबूझकर किया गया लाठीचार्ज

रामकरण काला ने कहा कि उनके विधानसभा एरिया में सरकार ने किसानों के साथ जो किया, वो गलत है। प्रदर्शन करने वाले किसानों में 36 बिरादरी के लोग हैं और वह सभी पार्टियों से जुड़े हुए हैं।

काला ने यहां तक आरोप लगाया कि सरकार की ओर से कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज जैसा कदम जानबूझकर उठाया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में किसानों पर लाठीचार्ज बिल्कुल गलत है।

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

यहां आपको बता दें रामकरण काला भाजपा के पुर्व मंत्री कृष्ण बेदी को हराकर विधायक बने थे। कृष्ण बेदी फिलहाल सीएम मनोहर लाल के राजनीतिक सलाहकार है।