बुधवार को रिलीज हुई अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत बालीवुड फिल्म पठान (Pathaan Review) का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। हाथों में बजरंग दल का बैनर लिए 100 से अधिक कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सेक्टर-37 स्थित क्राउन इंटीरियर माल में घुस गए। उन्होंने माल में जमकर तोड़फोड़ की।
उन्होंने माल और मल्टीप्लेक्स में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। कार्यकर्ता चलते शो में मल्टीप्लेक्स के अंदर घुस गए। वहां फिल्म देखने बैठे दर्शकों को बाहर निकाल दिया। इस दौरान पुलिस का खुफिया तंत्र भी फेल नजर आया। पुलिस को भनक ही नहीं लगी कि प्रदर्शन इस स्तर तक पहुंच सकता है।
Pathaan Review: फिल्म का लगातार हो रहा विरोध
रिलीज होने से पहले से पठान फिल्म का इंटरनेट मीडिया पर जमकर विरोध चल रहा है। इस फिल्म को लेकर लोग दो गुटों में बंटे हुए हैं, एक वो जो इस फिल्म के पक्ष में हैं, वहीं दूसरे इसके विरोध में। बुधवार को फिल्म रिलीज हुई तो जमीन पर भी इसका विरोध देखने को मिला। शाम करीब चार बजे बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में सेक्टर-37 स्थित क्राउन इंटीरियर माल में घुस गए।

मल्टीप्लेक्स में पहुंचकर कार्यकर्ता स्क्रीन के आगे बैनर लेकर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान शो चालू था, उसे तुरंत बंद कर दिया गया। मल्टीप्लेक्स में बैठे सभी दर्शक शो बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। कार्यकर्ताओं ने माल में लगे विभिन्न फिल्मों के पोस्टर फाड़ डाले। हालांकि पुलिस ने मामले को संभाल लिया है। वहीं 6 से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Join us on Twitter