Casa Danza क्लब में पुलिस की रेड, भारी मात्रा में चरस, गांजा, हेरोइन और कोकीन मिली

गुरुग्राम (हरियाणा) के एक पब Casa Danza में पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में चरस, गांजा, एमडीएमए, हेरोइन, कोकीन सहित अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए हैं। साथ ही 288 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि बार में ड्रग्स परोसने के संदेह में छापामारी की थी।यह छापेमारी उद्योग नगर के कासा डंजा क्लब (Casa Danza) में की गई। पुलिस को क्लब में परोसे जा रहे ड्रग्स के बारे में इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की।

गुरुग्राम एसीपी ने बताया कि नशीली दवाओं के सेवन के संदेह में 288 में दर्ज लोगों के खून के नमूने (Blood Sample) लिए गए हैं।

Casa Danza में इतनी मात्रा में बरामद हुआ नशे का सामान

एसीपी उद्योग विहार ने बताया कि पुलिस ने 10.67 ग्राम चरस, 6.30 ग्राम गांजा सिगरेट, 6.30 ग्राम हेरोइन, 6.30 ग्राम कोकीन, 3.67 ग्राम एमडीएमए और कुछ गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने कहा कि क्लब के तीन मालिकों और तीन प्रबंधकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि वे पिछले दो महीनों से कासा दांजा पब बार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। खुफिया टीम ने पब बार का कई बार दौरा किया और क्राइम ब्रांच को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर एसीपी क्राइम, एसीपी उद्योग विहार, एसीपी ईस्ट व क्राइम ब्रांच की चार टीमों ने छापेमारी की।

Join us on Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *