हरियाणा सरकार ने देर रात 12 आईपीएस अधिकारियों को तबादला किया है। केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर आए सिबास कविराज को अंबाला रेंज का आईजी नियुक्त किया है। कविराज इससे पहले रीजनल पासपोर्ट कार्यालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ममता सिंह को संदीप खिरवार के स्थान पर एडीजीपी कानून-व्यवस्था नियुक्त किया गया है। खिरवार केंद्र में सीआरपीएफ में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।
- इसके अलावा श्रीकांत जाधव को एडीजीपी हिसार लगाया गया है।
- अमिताभ ढिल्लों आईजी मार्डनाइजेशन के अलावा आईजी मधुबन का भी कार्यभार संभालेंगे।
- संजय कुमार को आईजी कानून-व्यवस्था के साथ पुलिस आयुक्त पंचकूला का कार्यभार सौंपा गया है।
- राजेंद्र कुमार आईजी सीएम फ्लाइंग के साथ आईजी इनफोर्समेंट का काम देखेंगे।
- वाई पूर्ण कुमार को आईजी होमगार्ड लगाया है।
- राकेश कुमार आर्या को रोहतक रेंज के आईजी के साथ पर्सनल विभाग का प्रभार दिया है।
- जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार: नए नंबर से संचालित होकर बंटिंडा तक चलेगी
- हाईकोर्ट ने सीईटी मेन्स परीक्षा की दी अनुमति, लेकिन परिणाम घोषित करने के लिए HC से लेनी होगी मंजूरी
- नूंह के SP का ट्रांसफर, हिंसा के दिन छुट्टी पर थे; भिवानी एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया को सौंपी जिम्मेदारी
- नूंह हिंसा पर हाई अलर्ट: गृह मंत्री विज बोले- यह मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान, एयरफोर्स स्टैंडबाई पर
- रेवाड़ी में गंदे पानी को लेकर सीएम सख्त: दोनों राज्यों के अधिकारियों की जॉइंट मीटिंग बुलाई, राजस्थान ने निकाले टेंडर
- सतेंद्र कुमार गुप्ता को आईजी करनाल के साथ पंचकूला स्टेट क्राइम ब्यूरो का प्रभार दिया है।
- कुलविंदर सिंह आईजी रेलवे के साथ आईजी सीआईडी का काम देखेंगे।
- अरुण सिंह डीआईजी मधुबन का काम संभालेंगे।
- जबकि अशोक कुमार को डीआईजी स्टेट क्राइम ब्यूरो हरियाणा लगाया गया है।