जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता कुलदीप सिंह मुल्तानी ने हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन का आज पदभार ग्रहण कर लिया हैं। जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राज्य मंत्री अनूप धानक, वरिष्ठ नेता एवं चेयरमैन राजेन्द्र लितानी, विधायक एवं चेयरमैन रामकरण काला ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। मुल्तानी जजपा संगठन में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी देख रहे हैं।
हरियाणा कृषि उद्योग निगम का पदभार ग्रहण कर बोले कृषि उद्योग को देंगे बढ़ावा
हरियाणा कृषि उद्योग निगम के नवनियुक्त चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी ने हरियाणा सरकार को विश्वास दिलाया कि उन्हें जो दायित्व दिया गया हैं वे उसे निष्ठा पूर्वक पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि निगम से जुड़ी सभी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। मुलतानी ने कहा कि किसानों और छोटे उद्यमियों के कल्याण के लिए वे काम करेंगे।
जेजेपी संगठन में कई पदों पर कर चुके काम
कुरुक्षेत्र निवासी कुलदीप मुल्तानी लंबे समय से संगठन में कई पदों पर कार्य कर चुके है। जेजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक कुलदीप मुल्तानी कुरुक्षेत्र से पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा वे कई संस्थाओं के माध्यम से सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं।
मुल्तानी कुरुक्षेत्र जिले से हैं और अभी वह जजपा के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने का काम देख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कुरुक्षेत्र जिले में सदस्यता अभियान के तहत 1000 नए सदस्यों को जोड़ डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की गुड बुक में शामिल हो गए हैं।
- जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार: नए नंबर से संचालित होकर बंटिंडा तक चलेगी
- हाईकोर्ट ने सीईटी मेन्स परीक्षा की दी अनुमति, लेकिन परिणाम घोषित करने के लिए HC से लेनी होगी मंजूरी
- नूंह के SP का ट्रांसफर, हिंसा के दिन छुट्टी पर थे; भिवानी एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया को सौंपी जिम्मेदारी
- नूंह हिंसा पर हाई अलर्ट: गृह मंत्री विज बोले- यह मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान, एयरफोर्स स्टैंडबाई पर
- रेवाड़ी में गंदे पानी को लेकर सीएम सख्त: दोनों राज्यों के अधिकारियों की जॉइंट मीटिंग बुलाई, राजस्थान ने निकाले टेंडर