गुरुग्राम के सेक्टर-40 क्षेत्र में पुलिस ने व्हाट्सएप के माध्यम से देह व्यापार चलाने वाले गिरोह (High Profile Sex Racket) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रेड कर देह व्यापार में शामिल दो युवतियों और एक दलाल को पकड़ा है। आरोपी दलाल व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर ग्राहकों से रेट तय कर लेता था और कैब के जरिए ग्राहकों के पास लड़कियां भेजता था।
पुलिस ने सेक्टर-40 थाने में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। एसीपी मुख्यालय अभिलक्ष्य जोशी ने सूचना के आधार पर सेक्टर-30 के जलवायु विहार में रेड की थी। यहां से एक कैब में मौजूद दो युवतियों को काबू किया। पकड़ी गई युवतियों में से एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जबकि दूसरी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।
पुलिस ने दोनों युवतियों को काबू करने के साथ ही मौके पर ही दलाल को काबू कर लिया। आरोपी दलाल की पहचान गांव तिघरा के रहने वाले प्रकाश चौधरी के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व्हाट्सएप के जरिए पूरे High Profile Sex Racket को चला रहा था।

आरोपी व्हाट्सप पर ही ग्राहकों से डील करता था और कैब के जरिए वह लड़कियों को ग्राहकों तक भेजता था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब एक सप्ताह से यह धंधा कर रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें थाने से ही जमानत दे दी है।