हरियाणा में 131 करोड़ की 8 परियोजनाएं मंजूर, देखें लिस्ट

News Desk: हरियाणा में 131 करोड़ की 8 परियोजनाएं को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें लोक निर्माण विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग की 2-2 तथा 3 फरीदाबाद मेट्रोपोलियन विकास अथॉरिटी की परियोजनाएं शामिल है।

इन योजनाओं को मिली मंजूरी

  • जींद जिले के दालमवाला गांव में नहर आधारित जल परियोजना की स्वीकृति प्रदान की। लगभग 13 करोड़ रुपए से अधिक की इस पेयजल परियोजना से बेहतवाला, खोकरी, हैबतपुर, माण्डो गांव सहित 5 गांवों की आबादी को निर्बाध रूप से पेयजल सुलभ होगा ओर इसे हांसी ब्रांच से पानी की आपूर्ति की जा सकेगी।
  • मुख्यमंत्री ने रोहतक शहर के गुरू नानकपुरा में बरसाती पानी निकासी के लिए नया डिस्पोजल बनाने की मंजूरी दी गई। इससे महाबीर कॉलोनी, संजय नगर आदि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और इस पर 23.75 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। सीएम ने कहा कि अब रोहतक में बरसात के दौरान पानी भरने की दिक्कत नहीं आएगी।
  • फरीदाबाद मेट्रोपोलियन विकास अथॉरिटी द्वारा स्थापित की जाने वाली रैनी वैल आधारित 3 पेयजल योजनाओं की मंजूरी दी गई। इन तीनों पेयजल परियोजनाएं 10-10 एमएलडी क्षमता की होंगी जो यमुना नहर के साथ लगते गांव भिकुला, मोथूका में लगाई जाएंगी। इन पर 51 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी।
  • मीटिंग में FMDA द्वारा लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाने वाली सेक्टर 14/15, व 16/17 की मास्टर रोड़ बनाई जाएगी, जिस पर लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
  • रेवाड़ी सेक्टर 7 में पेयजल, सीवरेज व अंदर की सड़कों की भी मंजूरी दी गई। इन पर लगभग 9.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
  • इसके साथ ही गुरुग्राम, फरुखनगर, झज्जर चार मार्गीय सड़क मार्ग के सुधारीकरण की भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस मार्ग पर लगभग 17.25 करोड़ रुपए की लागत आएगी।