हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार पार; 24 घंटों में आए 839 नए केस, वैक्सीन का स्टॉक खत्म

Corona update: हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों ने अब चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि ये संख्या अब 4 हज़ार पार पहुंच गई है। 24 घंटों में ये 4119 पहुंच गई है। संक्रमण दर भी 11 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। 24 घंटों में हरियाणा में 839 नए संक्रमित मिले, जिससे संक्रमण दर बढ़कर 11.89 फीसद पर पहुंच गई है। हालांकि 435 कोरोना संक्रमित इलाज के दौरान स्वस्थ्य भी हुए हैं।

गुरुग्राम में लगातार हालात खराब

14 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 562 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे यहां एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2275 पर पहुंच गई है। फरीदाबाद में 79, हिसार में 20, सोनीपत में 6, करनाल में 14, पंचकूला में 65, अंबाला में 24, पानीपत व रेवाड़ी में 4-4, सिरसा में 7, रोहतक में 25, यमुनानगर में 15, झज्जर में 12 और कैथल में 2 नए संक्रमित मिले।

वहीं हरियाणाा में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीन का संकट खड़ा हो है। फरवरी के बीच में राज्य को मिली वैक्सीन की आखिरी खेप 31 मार्च को खत्म हो गई है। यही कारण है कि राज्य में वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। अभी तक हरियाणा में पहली खुराक 2,36,81,182 लोगों ने ली है। दूसरी खुराक 1,98,48,570 और बूस्टर डोज मात्र 20,13142 लोगों ने ही ली है।

Amann M Singh