हरियाणा कोरोना गाइडलाइन: पहले दिन ही सीएम मनोहर लाल ने तोड़े नियम, जनसंवाद कार्यक्रमों में जुटे बिना मास्क के 100 से अधिक लोग

News Desk: स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने बीते कल यानि सोमवार को ही हरियाणा की नई कोरोना गाइडलाइन जारी की हैं। फल ही दिन सीएम मनोहर लाल ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। हरियाणा में एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मास्क जरूरी कर दिया है। लेकिन भिवानी क्षेत्र के तोशाम में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रमों में पहले दिन ही नियम टूटते दिखाई दिए। प्रशासनिक अधिकारियों के मुंह पर मास्क नहीं था तो जुटी भीड़ में भी न सामुदायिक दूरी थी न मुंह पर मास्क। खुद मुख्यमंत्री भी बिना मास्क के ही लोगों को माइक लेकर संबोधित कर रहे हैं।

सीएम और अधिकारियों ने तोड़े मास्क के नियम

दरअसल कोरोना के बड़ते केसों को देखते हुए सरकार ने 100 से अधिक लोगों वाले कार्यक्रमों में मास्क जरूरी कर दिया है। स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने सोमवार को ही इसकी घोषणा की है।

पढ़िए क्या है हरियाणा की नई कोरोना गाइडलाइन

बता दे मुख्यमंत्री भिवानी में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। ऐसे में एक दिन में मुख्यमंत्री बड़े गांवों में आठ से दस जनसंवाद व धार्मिक स्थलों के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। जहां सौ से अधिक लोगों की भीड़ भी जुट रही है। मगर अभी तक मुख्यमंत्री के किसी भी कार्यक्रम में किसी भी तरह के मास्क के नियम की पालना नहीं हुई है।

ये भी पढ़े: सीएम मनोहर लाल ने मांगी माफी, जानिए वजह

सीएम मनोहर लाल के ट्वीटर अकाउंट पर अपलोड हुई तस्वीरो से आप अंदाजा लगा सकते हैं।

वहीं अधिकारी भी मास्क के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के सरकारी आदेशों की अवहेलना खुद सरकारी लोग ही कर रहा है वहीं सूबे के मुख्यमंत्री भी कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर कहीं पर भी कुछ ग्रामीणों को हिदायत रखने संबंधी कोई जागरूक भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये मात्र दिखावा है या ये नियम केवल गरीब जनता के लिए हैं।

Join our WhatsApp Group