रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में डॉक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पकड़ा गया; सर्टिफिकेट के लिए मांगे थे 25 हजार

हरियाणा के रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के एक डॉक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों ने दिव्यांग महिला का सर्टिफिकेट बनाने की एवज में 25 हजार रुपए मांगे थे। दोनों को 15 हजार रुपए की रकम लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद टीम अपने साथ ले गई।

मुंहमां का सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचा था अमित

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव नांधा निवासी अमित की मां दिव्यांग है। उसे अपनी मांग का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाना था। पिछले बुधवार को वह अपनी मां को साथ लेकर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल आया था। ओपीडी की पर्ची कटवाने के बाद मां-बेटे बोर्ड के समक्ष पहुंचे। अमित ने आरोप लगाया कि वहां पर डा. साहिल यादव व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राहुल ने उससे प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में 25 हजार रुपए की डिमांड की। अमित ने उन्हें पांच हजार रुपए दे दिए।

रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 8 डाक्टर व 18 अन्य स्टाफ मिला गैर हाजिर; मचा हड़कंप

अमित ने बताया कि 4 दिन पहले वह शनिवार के दिन फिर से दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए नागरिक अस्पताल में आया था। इस दौरान दोनों आरोपियों ने उससे बची हुई रकम देने की मांग की, लेकिन अमित ने साफ कर दिया कि वह दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनने के बाद ही बचे हुए रुपए नही देगा। इसके बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित के घर तक पहुंच गया और रिश्वत की बची हुई राशि मांगी। अमित ने बुधवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने के ही रुपए देने की बात कह कर राहुल को वापस भेज दिया।

रंगे हाथों पकड़े आरोपी

इस बीच पीड़ित अमित ने डाक्टर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तरफ से मांगी गई रिश्वत की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने आज दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और टीम अस्पताल पहुंच गई। अमित ने आरोपियों को रिश्वत के 15 हजार रुपए दे दिए। रुपए लेते ही विजिलेंस की टीम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व डा. साहिल यादव को गिरफ्तार कर लिया। रेड पड़ते ही नागरिक अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।

आपको बता दे बीते कल ही इसी अस्पताल पर सीएम फ्लाईंग ने रेड की थी जिसमे 8 डॉक्टरों सहित 26 कर्मचारी गैरहाजिर मिले थे।