फरीदाबाद में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दो अधिकारी काबू, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

फरीदाबाद: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सेंट्रल गर्वमेंट हाउसिंग सोसायटी के इंसपेक्टर मुकेश कुमार व सोसायटी के अकाउंटेंट अमित कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सोसायटी में नाम दर्ज करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी गई थी। दोनों के खिलाफ ब्यूरो ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

शनिवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत के लिए नीमका जेल भेज दिया। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने शुक्रवार को ब्यूरो को दी थी। बता दें इस मामले में शिकायतकर्ता ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहता है। शिकायत के अनुसार एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बतााय कि उसने सेक्टर-21डी में एक मकान खरीदा था।

उस मकान का काे-आपरेटिव साेसायटी में नाम दर्ज कराना होता है। इसलिए वह सेक्टर-आठ स्थित सोसायटी के कार्यालय में गया। वहां उसने नाम दर्ज कराने की अर्जी दी। इसी बाबत कई दिन से चक्कर लगा रहा था। वहां तैनात इंस्पेक्टर व अकाउंटेंट ने उससे काम कराने की एवज में 40 हजार रुपये मांगे। उसने इसकी शिकायत ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर से की।

महानिदेशक ने करनाल ब्यूराे से टीम गठित की और अधिकारियों को पकड़ने के लिए कहा। करनाल से टीम यहां आई और दोनों अधिकारियों को सोसायटी के कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जारी रखें

Amann M Singh

Join our WhatsApp Group