सिरसा में फहराया गया खालिस्तान का झंडा: सिरसा के डबवाली स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन मंडी डबवाली से बठिंडा की ओर जाने वाले ट्रैक पर स्थित पंजाब क्षेत्र के गांव पथराला के पास किसी अज्ञात लोगों द्वारा खालिस्तान का झंडा लगाने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक उखाड़ने के भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
हरियाणा और पंजाब के की सीमा पर डबवाली के पास गांव पथराला में खालिस्तान का झंडा लहराया गया। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने इसका वीडियो जारी किया है। यहां पर रेलवे ट्रैक के लॉक को भी उखाड़ा गया है। वारदात शुक्रवार देर रात की है। मामले में बठिंडा जीआरपी कारवाई कर रही है। पथराला गांव पंजाब के बठिंडा क्षेत्र में आता है।
खालिस्तान समर्थक पन्नू ने ली जिम्मेदारी
सिख फार जस्टिस के गुरपंत वंत पन्नू ने शनिवार को वीडियो जारी करते हुए कहा कि- हरियाणा बनेगा खालिस्तान। मंडी डबवाली के पास रेलवे स्टेशन पर खालिस्तान का झंडा लगा दिया गया है। रेलवे ट्रैक उखाड़ दिया गया है। मंडी डबवाली से दिल्ली और बठिंडा जाने वाली रेल रोक दी गई हैं। पन्नू ने कहा कि जी 20 नेशन और जापान के प्रधानमंत्री इंडिया आ रहा हैं। यह मैसेज उनके लिए है। हरियाणा और पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है।
- जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार: नए नंबर से संचालित होकर बंटिंडा तक चलेगी
- हाईकोर्ट ने सीईटी मेन्स परीक्षा की दी अनुमति, लेकिन परिणाम घोषित करने के लिए HC से लेनी होगी मंजूरी
- नूंह के SP का ट्रांसफर, हिंसा के दिन छुट्टी पर थे; भिवानी एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया को सौंपी जिम्मेदारी
- नूंह हिंसा पर हाई अलर्ट: गृह मंत्री विज बोले- यह मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान, एयरफोर्स स्टैंडबाई पर
- रेवाड़ी में गंदे पानी को लेकर सीएम सख्त: दोनों राज्यों के अधिकारियों की जॉइंट मीटिंग बुलाई, राजस्थान ने निकाले टेंडर