रोहतक: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शनिवार-रविवार रात को एक्सीडेंट हो गया। जिसके कारण उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि मासूम शर्मा बाल-बाल बच गए। एक्सीडेंट से पहले मासूम शर्मा का कुछ युवकों के साथ विवाद भी हुआ था। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद युवकों का पीछा करते हुए गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और पत्थरों से टकरा गई।
इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एयरबैग खुलने के कारण मासूम शर्मा बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हादसा किस कारण से हुआ है।
ये भी पढ़े:– हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
रोडरेज के बाद पीछा करते हुए एक्सीडेंट
मिली जानकारी के अनुसार सिंगर मासूम शर्मा का किसी के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद रात को मासूम शर्मा अपनी क्रेटा गाड़ी में युवकों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इसी वक्त उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद कार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU Rohtak) के सामने डिवाइडर पर चढ़ गई
मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कुछ दिन पहले ही मासूम शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी।पीएसआई साक्षी ने बताया कि रात को मासूम शर्मा की कार के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी तक सिंगर मासूम शर्मा के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। बयान दर्ज होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, रोड़रेज के बाद पीछा करते वक्त डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
- खालिस्तान समर्थकों ने डबवाली में उखाड़े रेल ट्रैक के लॉक: फहराया खालिस्तान का झंडा; पन्नू बोला- हरियाणा-पंजाब भारत का हिस्सा नहीं

Join our WhatsApp Group