हरियाणा में कोरोना की दस्तक: 24 घंटे में मिले 25 नए केस; एक्टिव केस बढ़कर हुए 103, डॉक्टरों की चेतावनी और बढ़ेंगे केस

News Desk: हरियाणा कोरोना महामारी ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटों के दौरान हरियाणा में 25 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 2816 लोगों के एंटीजन और आरटी-पीसीआर के परीक्षणों में यह परिणाम सामने आए हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 103 पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में अब तक कोविड संक्रमण से 10,714 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

गुरुग्राम जिले में हालत ज्यादा खराब

गुरुग्राम जिले में संक्रमण को लेकर हाल ज्यादा खराब हैं। यहां 24 घंटों में 19 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले 7 दिनों से यहां संक्रमण के केसों में वृद्धि होनी शुरू हुई है। गुरुग्राम में 59 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

टीकाकरण को लेकर लोगों और विभाग दोनो में सुस्ती

हरियाणा में लोग और विभाग टीकाकरण को लेकर लापरवाह हैं। 24 घंटे के दौरान राज्य भर में मात्र 386 लोगों का ही टीकाकरण किया गया। वर्तमान में हरियाणा का रिकवरी रेट 98.9 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। सकारात्मकता दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि अचानक बढ़े केसों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक कोविड एंडेमिक फेज में है। मौसम में बदलाव की वजह से वायरस एक्टिव हुआ है। लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में वायरस को पनपने का मौका मिल रहा है। कोविड अब केवल एक फ्लू की तरह ही बन गया है। अभी कुछ दिनों तक कोविड के केस बढ़ सकते हैं।

क्या ये कोरोना के नए वैरिएंट का असर?

विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के पीछे कोविड-19 का XBB 1.16 वैरिएंट है। यह कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के रेकॉम्बिनेशन XBB वैरिएंट का सब-टाइप है जो तेजी से फैल रहा है। सबसे पहले जनवरी 2023 की शुरुआत में XBB1.16 की पहचान की गई थी। उसके बाद यह वैरिएंट अमेरिका, ब्रुनेई, सिंगापुर, चीन और यूके समेत कम से कम 12 देशों में पाया गया है, जिसमें से सबसे अधिक मामले भारत में पाए गए हैं।

Amann M Singh

Join our WhatsApp Group