हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत: 243 नए संक्रमण की पुष्टि; गुरुग्राम-फरीदाबाद बने हॉटस्पॉट

News Desk: हरियाणा में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से पंचकूला जिले में मौत का मामला सामने आया है। वहीं कोरोना केसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को हरियाणा में 243 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 951 पर पहुंच गई है।

आपको बता दें एक दिन पहले यमुनानगर में कोरोना से महिला की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही संक्रमण दर 5.77 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। एनसीआर में गुरुग्राम व फरीदाबाद जिले कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बने हुए हैं। गुरुग्राम में सबसे अधिक प्रभावित लोग सामने आए हैं।

ये भी पढ़े: हरियाणा की नई कोरोना गाइडलाइन, जो आपके लिए जानना है जरूरी

किस जिले में कितने संक्रमित

  • हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सबसे अधिक कोरोना के नए केस मिले हैं। यहां 140 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
  • फरीदाबाद में 38,
  • पंचकूला में 16,
  • यमुनानगर में 13,
  • अंबाला में 11,
  • करनाल में 10,
  • सोनीपत में 4,
  • रोहतक में 4,
  • कुरुक्षेत्र में 3,
  • झज्जर में 2
  • पानीपत में 2 नए केस मिले हैं।

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में कोरोना पर चर्चा

बुधवार को हुई हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में भी कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ मिनिस्टर अनिल विज की ओर से अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही तैयारियों को लेकर 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

Amann M Singh

Join our WhatsApp Group