Haryana Corona Update Today: हरियाणा में कोरोना के नए केस रिकार्ड संख्या में लगातार बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में इन केसों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। 9035 सैंपलों की जांच करने पर 642 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिंता की बात यह है कि हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 2404 पहुंच गई है। रिकवरी रेट 98.98 प्रतिशत से गिरकर 98.76% पर पहुंच गई है।
किस जिले में कितने नए कोरोना केस

दूसरे राज्यों से भी आ रहे मरीज
यहां बता दे हरियाणा में दिल्ली सहित पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश से भी मरीज आ रहे हैं। खासकर राजधानी से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में मरीज ज्यादा आ रहे हैं। यही कारण है कि गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे जिलों में सबसे अधिक मरीज देखे जा रहे हैं। दिल्ली से गुरुग्राम और फ़रीदाबाद में काम के लिए रोजाना लाखो लोग यात्रा करते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच में इन मरीजों की संख्या भी जोड़ी जाती है। हालांकि संक्रमितों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही किया जा रहा है।
