हरियाणा के इस युवा नेता की जान को खतरा, NIA के इनपुट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, बुलेट प्रूफ वाहन भी मिला

News Desk: सिरसा के युवा नेता गोकुल सेतिया की जान को खतरा बताया गया है। NIA के इनपुट पर सरकार ने उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी रखने की अनुमति दी है। वहीं गोकुल सेतिया की सुरक्षा को भी सरकार की ओर से बढ़ दिया गया है।

हालांकि लंबे समय से ही गोकुल सेतिया के साथ दो जवान हमेशा तैनात रहते है। गोकुल सेतिया के बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस सुरक्षा दी गई है। अब तीन से चार जवान उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाने के आदेश दिए हैं।

सुरक्षा को बढ़ाया गया, मिला बुलेट प्रूफ वाहन

सरकार की ओर से उन्हें हिदायत दी गई है कि वह बुलेट प्रूफ गाड़ी का ही इस्तेमाल करें और सावधानी बरतें। बता दें कुछ दिन पहले मोहाली में कुछ गैंगस्टर एनआईए ने पकड़कर पूछताछ की थी। जो लोग उनके टारगेट पर थे। उनके पास सेतिया को लेकर इनपुट थे। जिसके चलते उसकी जान को खतरा होने के चलते अब सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है।

600 वोटों से गोपाल कांडा से हारे थे चुनाव

बता दें गोकुल सेतिया पर पहले ही दो मामले दर्ज है और कई बार विवादों में भी रह चुके है। वर्ष 2019 में गोकुल सेतिया ने सिरसा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। वह ये चुनाव 600 वोटों से गोपाल कांडा से हार गए थे। इससे भी वह कई बार विवादों में रह चुके है।

Amann M Singh