News Desk: चरखी दादरी निवासी IAS विवेक आर्य के दादा-दादी ने बुधवार रात घर पर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग दंपती ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जो दम तोड़ने से पहले उन्होंने पुलिस को सौंपा। इस पर संज्ञान लेकर पुलिस ने परिवार के ही चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक दंपति का पोस्टमार्टम आज सिविल अस्पताल में करवाया जाएगा।
परिवार के चार लोगों पर दर्ज किया मामला
जानकारी के अनुसार मूलरूप से गोपी निवासी जगदीशचंद्र (78) और भागली देवी (77) अपने बेटे विरेंद्र के पास बाढड़ा में रहते थे। विरेंद्र आर्य का बेटा विवेक आर्य 2021 में आईएएस बना था और उन्हें हरियाणा कैडर मिला है। बुधवार रात जगदीशचंद्र और उनकी पत्नी भागली देवी ने बाढड़ा स्थित अपने आवास पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। देर रात करीब ढाई बजे जगदीशचंद्र ने जहर निगलने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी। इसके बाद ईआरवी 151 मौके पर पहुंची और बाढड़ा थाने से भी पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस को जगदीशचंद्र ने सुसाइड नोट सौंपा। वहीं, हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग दंपती को पहले बाढड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दादरी सिविल अस्पताल भेजा गया। दादरी अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाढड़ा थाना पुलिस ने देर रात ही उनके शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिए। वीरवार सुबह पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने परिवार के ही चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सुसाइड नोट में उन्होने लिखा की उनके पास 30 करोड़ की संपति है लेकिन खाने को दो रोटी नहीं मिल रही हैं। उन्होने अपनी संपति आर्य समाज को दान में देने की बात कही है।
- हरिद्वार हर की पौड़ी पर हाई वोल्टेज ड्रामा: पहलवान बिना मेडल बहाए वापस लौटै, अब खाप लेगी आगे का फ़ैसला
- पहलवानों का ऐलान: हरिद्वार में गंगा में बहाएंगे मेडल; सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले इनाम की राशी भी लौटाए
- Haryana College Admission: हरियाणा के कॉलेजों में एडमिशन शेड्यूल जारी, 5 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू; एक जुलाई को आएगी पहली मेरिट लिस्ट
- दिग्विजय चौटाला बोले- गठबंधन में वो ठाठ नहीं, जो पहले हमारी 5 साल की सरकार में थे; 2024 में जजपा 55 सीट लाएगी
- बृजभूषण पर केस दर्ज करवाने वाली नाबालिग लड़की के चाचा ने की प्रेसवार्ता, कहा- धरना देने वालो ने भतीजी का किया गलत इस्तेमाल
Join our WhatsApp Group