Haryana Corona Update: 24 घंटे में 53 नए मामले; एक्टिव केस दो दिन में हुए दोगुने, इस जिले में में हालत गंभीर

Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना एक बार फिर लौट आया है। 24 घंटे के दौरान 53 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि दो दिनों में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। एक दिन पहले एक्टिव केस 103 दर्ज किए थे, जो अब बढ़कर 202 हो गए हैं। अकेले गुरुग्राम में 39 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि फरीदाबाद में 7, पंचकूला में 5, हिसार और यमुनानगर जिले में 1-1 लोगों में संक्रमण मिला है।

2712 लोगों के लिए गए सैंपल

हरियाणा में 24 घंटे के दौरान 2712 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके साथ हरियाणा की पॉजिटिविटी रेट 2.05 रिकॉर्ड की गई है। वहीं रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। रिकवरी रेट 98.96 प्रतिशत दर्ज की गई है। 24 घंटे के आंकड़ों को यदि हम देखें तो मात्र 14 लोग ही संक्रमण से उबर पाए हैं।

स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने तैयारियां रिवाइज करने के दिए निर्देश

हरियाणा में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे बढ़े हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना और अन्य संक्रमण (H3N2) को फैलने से रोकने के लिए अपनी पूरी तैयारी रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए थे कि कोरोना के समय के दौरान सृजित की गई व्यवस्थाओं को दोबारा से रिवाइज किया जाए।

क्या ये कोरोना के नए वैरिएंट का असर?

विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के पीछे कोविड-19 का XBB 1.16 वैरिएंट है। यह कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के रेकॉम्बिनेशन XBB वैरिएंट का सब-टाइप है जो तेजी से फैल रहा है। सबसे पहले जनवरी 2023 की शुरुआत में XBB1.16 की पहचान की गई थी। उसके बाद यह वैरिएंट अमेरिका, ब्रुनेई, सिंगापुर, चीन और यूके समेत कम से कम 12 देशों में पाया गया है, जिसमें से सबसे अधिक मामले भारत में पाए गए हैं।

Join our WhatsApp Group