महिला महापंचायत से पहले दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सील, भारी पुलिसबल तैनात

महिला महापंचायत: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 23 अप्रैल से जारी है। इसी बीच नए संसद भवन के सामने आज पहलवानों के समर्थन में सभी खापों की महिला महापंचायत होनी है।

भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों ने आज दिल्ली में नए संसद भवन के सामने महिला पंचायत का आह्वान किया है।

अंबाला: सड़क हादसे में BJP नेता के बेटे की गर्दन कटकर सीट पर गिरी, मौके पर मौत

इसमें हरियाणा व पंजाब के किसान संगठन व जत्थेबंदियों के साथ ही कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन व खाप शामिल होने की घोषणा कर चुके हैं। इसके चलते हरियाणा में कुंडली और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

ट्रेन के माध्यम से किसान व खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए रविवार को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सोनीपत पुलिस किसानों को दिल्ली जाने से सोनीपत स्टेशन पर रोकेगी।

दिल्ली के सभी बॉर्डर सील

दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर को सील करने की घोषणा कर दी है। बॉर्डर सील होने पर वाहनों को जांच के बाद जरूरी काम होने पर ही दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे कुंडली बॉर्डर पर जाम की स्थिति बन सकती है। इससे निपटने के लिए पुलिस ने चार कंपनी तैनात कर दी है।

हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के ड्राइवर की हत्या: बीच बाजार दो युवकों ने मारी गोली

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।