शहीद DSP सुरेंद्र का बेटा बना सब इंस्पेक्टर: करनाल में होगी तैनाती, खनन माफियाओं ने कुचलकर की थी हत्या

News Desk: हरियाणा के नूंह में खनन माफिया के डंपर से कुचले गए शहीद हुए DSP सुरेंद्र सिंह के बेटे सिद्धार्थ को हरियाणा सरकार ने सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त कर दिया है। उन्हें करनाल में पोस्टिंग मिली है। आज वे भर्ती की मेडिकल और कागजी प्रकिया को पूरी करेंगे। इसके बाद उनकी जॉइनिंग करनाल में होगी। शहीद का उनका परिवार कुरुक्षेत्र में रहता है।

बता दें हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से भी सिद्धार्थ को पत्र जारी किया गया है। उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली है।

नूंह में हुई थी हत्या

हिसार के सारंगपुर गांव के रहने वाले DSP सुरेंद्र सिंह नूंह में तैनात थे। नूंह के पंचगांव में DSP सुरेंद्र सिंह अपने ड्राइवर और गनमैन के साथ 19 जुलाई 2022 को खनन एरिया का निरीक्षण करने गए। इस एरिया में अवैध खनन भारी मात्रा में होता था। जब DSP ने अवैध खनन होते देखा तो उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। माफिया ने DSP पर डंपर चढ़ा दिया।

जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हरियाणा पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर भारत के वीर पर मेवात में शहीद हुए DSP सुरेंद्र सिंह की बहादुरी की गाथा अपलोड की है। जिसमें उनकी शहादत का पूरा जिक्र किया गया है।

परिवार ने की थी उम्र में छूट की मांग

आपको बता दें शहीद DSP के परिवार ने सरकार से मांग की थी कि उनके बेटे सिद्धार्थ को पुलिस विभाग में नौकरी उसी रैंक पर मिले, जिस रैंक पर उसके पिता तैनात थे। सिद्धार्थ की उम्र 29 साल हो गई है, इसलिए आयु में भी छूट मांगी थी। हालंकि अब उन्हे SI का पद दिया गया है।