नाबालिग महिला रेसलर ने बृजभूषण के खिलाफ वापस ली शिकायत! अमित शाह से मिले पहलवान

दिल्ली: सूत्रों से खबर मिल रही है कि नाबालिग महिला रेसलर ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट से अपनी शिकायत वापस ले ली है।

बताया जा रहा है कि नाबालिग पहलवान ने 2 जून को अपनी शिकायत को वापस लिया है। दरअसल पहलवान ने दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। ये मामला बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, खुद को नाबालिग बताने वाली महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई है। दिल्ली पुलिस ने पहलवान का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज कराया था। 2 दिन पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बयान वापस लिए गए हैं। हालांकि इस संबंंध में अभी तक नाबालिग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

फर्जी दस्तावेज की भी होगी जांच, फंस सकते हैं पहलवान

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला पहलवानों के ही खिलाफ जा सकता है। नाबालिग बताई जा रही शिकायतकर्ता के बालिग होने के साथ यह भी पता चला है कि उसे नाबालिग बताने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए गए। इस आधार पर बृजभूषण के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, फर्जी दस्तावेज सौंपने के मामले में पुलिस कुछ पहलवानों के खिलाफ फर्जीवाड़ा व आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सकती है। आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि एसआईटी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पहलवानों ने बृजभूषण की हरकतों से तंग आकर खुद पुलिस में शिकायत की या किसी राजनीतिक व्यक्ति व अन्य के उकसावे में बृजभूषण को महासंघ के अध्यक्ष पद से हटवाने के मकसद से ऐसा किया गया।

अमित शाह से मिले पहलवान

वहीं दूसरी और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुलाकात अमित शाह के आवास पर करीब करीब डेढ़ घंटे तक चली।

पंचकूला में अवैध कॉलोनी पर चला हुडा का “पीला पंजा”, 300 परिवार हुए बेघर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पक्ष रात करीब 11 बजे मिले थे। अमित शाह ने पहलवानों से तब मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को नौ जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलवानों ने अमित शाह से WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके बाद गृह मंत्री ने पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया। सूत्रों के मुताबिक, पहलवानों ने ही अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था।