पानीपत में रेलवे मेडिकल अफसर 5 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा: मरीज को रेफर करने के नाम पर मांगे थे 15 लाख

हरियाणा के पानीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रेलवे मेडिकल ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रेलवे मेडिकल ऑफिसर 5 लाख की रिश्वत ले रहा था। उसने मरीज को रेफर करने के नाम पर 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ACB मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।

बता दें शिकायत मिलने के बाद ACB टीम ने ट्रैप लगाया। एसीबी ने सोमवार को रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी अधिकारी के खिलाफ करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। रिश्वतखोर अधिकारी डॉ. रोहित कुंडू 34 साल का है। जोकि मंडल चिकित्सा अधिकारी रेलवे, दिल्ली मंडल पानीपत में कार्यरत है।