Rewari AIIMS: PM मोदी जल्द कर सकते हैं शिलान्यास, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले हरियाणा के मंत्री

Rewari AIIMS की स्थापना में बाधा बन रहे भूमि विवाद के निपटारे के साथ ही हरियाणा सरकार ने इसके शिलान्यास की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एम्स के लिए भूमि संबंध तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और रजिस्ट्री एम्स के नाम हो चुकी है।

हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से नई दिल्ली में मुलाकात कर रेवाड़ी जिले के माजरा में बनने वाले एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने का अनुरोध किया।

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 42 IAS/HCS और 136 HPS अधिकारियों के तबादले, देखिए लिस्ट

जनस्वास्थ्य मंत्री ने इस एम्स परिसर में बीएससी नर्सिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज की शुरुआत करने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति जताई। अब आगामी कुछ माह में इसके शिलान्यास की तिथि तय की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर Rewari AIIMS की घोषणा की थी। हालांकि, कई साल तक भूमि नहीं मिलने के चलते प्रोजेक्ट लटका रहा है। अब जमीन से संबंधित तमाम विवादों को सुलझा लिया गया है कि और किसानों की सहमति से जमीन एम्म के नाम हो चुकी है। हरियाणा सरकार 2024 में आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले हर हाल में एम्स का निर्माण करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि पिछले 10 साल से इस क्षेत्र में भाजपा का दबदबा है और भाजपा हर हाल में इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में है।

मैंने व्यक्तिगत स्तर पर इस स्वास्थ्य संस्थान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाने, बीएससी नर्सिंग, फार्मेसी एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज खोलने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को अनुरोध पत्र सौंपा है। केंद्रीय मंत्री ने इस पर सहमति जताई है। आगामी दिनों में शिलान्यास की तिथि तय की जाएगी।

डॉ. बनवारी लाल, जनस्वास्थ्य मंत्री।

Join us on WhatsApp