News Desk: हरियाणा के सोनीपत में कुट्टू के आटे के सेवन से एक व्यक्ति की मौत की जानकारी आ रही है। परिजनों का कहना है कि वो नवरात्र पर माता रानी के व्रत किए हुए था। कुट्टू का आटा खाने पर उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया। बाद में उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखा गया है। आपको बता दें 2 दिन पहले सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 300 के करीब व्यक्ति बीमार हो गए थे। अब मौत का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है।
मृतक की पहचान अहमद पुर निवासी राजेश कश्यप के तौर पर हुई है। मृतक के बेटे विशाल ने बताया कि उनके पिता राजेश, मां आशा व बहन संजना ने नवरात्र का व्रत रखा है। रात को तीनों ने कुट्टू के आटे से बनी रोटी खाई थी। रात को पिता व बहन की हालत बिगड़ गई। दोनों के हाथ पैर कंपकपाने लगे। साथ ही पेट में दर्द था।
दवा देने के बाद मां बेटी की हालत में सुधार हो गया। पिता को निजी अस्पताल में लेकर आए। वहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। नागरिक अस्पताल में लाने पर मृत घोषित कर दिया। परिजनों का दावा कुट्टू के आटा खाने से मौत का है। हालांकि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।
ये भी पढ़ें: सोनीपत में कुट्टू के आटे की रोटी खाने से 300 के करीब बीमार; मचा हड़कंप, दुकानों पर प्रशासन की रेड
बता दें कि सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से दो दिन पहले 300 के करीब लोगों की हालत बिगड़ गई थी। 250 के करीब लोगों को अस्पतालों में लाया गया। इसके बाद दुकानों पर रेड कर प्रशासन की टीम ने कुट्टू के आटे के सैंपल भी लिए थे। आरोप है कि प्रशासन की यह कार्रवाई केवल खाना पूर्ति वाली रही। रेड से पहले ही दुकानों से कुट्टू का आटा गायब हो गया। अब व्यक्ति की माैत की सूचना से प्रशासन हतप्रभ है। पुलिस जांच कर रही है।
- हरिद्वार हर की पौड़ी पर हाई वोल्टेज ड्रामा: पहलवान बिना मेडल बहाए वापस लौटै, अब खाप लेगी आगे का फ़ैसला
- पहलवानों का ऐलान: हरिद्वार में गंगा में बहाएंगे मेडल; सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले इनाम की राशी भी लौटाए
- Haryana College Admission: हरियाणा के कॉलेजों में एडमिशन शेड्यूल जारी, 5 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू; एक जुलाई को आएगी पहली मेरिट लिस्ट
- दिग्विजय चौटाला बोले- गठबंधन में वो ठाठ नहीं, जो पहले हमारी 5 साल की सरकार में थे; 2024 में जजपा 55 सीट लाएगी
- बृजभूषण पर केस दर्ज करवाने वाली नाबालिग लड़की के चाचा ने की प्रेसवार्ता, कहा- धरना देने वालो ने भतीजी का किया गलत इस्तेमाल

Join our WhatsApp Group