Agniveer: देश की पहली अग्निवीर भाई-बहन की जोड़ी, सेना में जाने के लिए एक साथ लगाते थे दौड़

भारत सरकार की अग्निपथ योजना (Agniveer) के तहत झज्जर के मातानहेल निवासी अनुजा और सुमित का चयन अग्निवीर भर्ती में हुआ है। सुमित और अनुजा भाई-बहन हैं। यह पहली बार है, जब एक परिवार के दो सदस्य अग्निवीर बन रहे हैं। इनके अग्निवीर बनने से आसपास के युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है।

जितना खास इनका अग्निवीर (Agniveer) बनना है, उतना ही खास इनका सफर भी है। दोनों भाई-बहन शुरुआत से ही सेना में जाने का मन बना चुके थे। पहले सेना व वायु सेना में स्थायी भर्ती के लिए कोशिश की, मगर यहां भर्ती रद हो गई तो अग्निवीर बनने का सपना देखा।

Agniveer recruitment 2023: इन चार जिलों के युवा 15 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पहली बार में ही दोनों का चयन रोहतक भर्ती कार्यालय द्वारा कराई गई भर्ती में हो गया। अब दोनों प्रशिक्षण के लिए बैंगलुरु जा रहे हैं। दोनों बैंगलुरु में अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अग्निवीर बनेंगे। सेना भर्ती मुख्यालय अंबाला में दोनों भाई-बहनों के उदाहरण को सैन्य अधिकारियों ने पेश कर योजना के तहत युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया है।

अब सेना भर्ती कार्यालय भी दोनों भाई-बहन के उदाहरण को युवाओं बीच लेकर जा रहा है, ताकि युवा प्रेरित हो सकें। हाल ही में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके लिए युवा गांवों में तैयारी करने में जुटे हुए हैं।

Amann M Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *