मुख्यमंत्री मनोहर लाल की BPL राशन कार्ड के लिए बड़ी घोषणा, बिजली बिल की लिमिट अब होगी 12000

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र में BPL राशन कार्ड को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब जिन्होंने बिजली का बिल 12000 रुपये तक भरा है, वो भी अन्य नियमों के साथ बीपीएल कार्ड के लिए पात्र होंगे। बीपीएल राशन कार्ड के लिए बिजली बिल की लिमिट बढ़ाने से कई परिवारों को लाभ होगा। आपको बता दें यह लिमिट पहले 9000 थी, जिसे बढ़ाकर 12000 किया गया है।

सीएम ने कहा कि वार्षिक 12000 तक के बिजली बिल आने वालों के बीपीएल कार्ड बन सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12000 तक के बिजली बिल वाले परिवार जिनका राशनकार्ड कटा है, उनको इसी महीने से राशन मिलना शुरु हो जाएगा।

CM खट्टर के पॉलिटिकल सेक्रेटरी का इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

यानी वार्षिक 9000 से अधिक बिजली बिल होने के कारण जिन परिवानों का राशन कार्ड कटा उनको इसी महीने से राशन मिलेगा।

सीएम मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कुरुक्षेत्र के गांव धुराला, ज्योतिसर व अभिमन्युपुर में जनसंवाद कार्यक्रम किए, जिनकी शुरूआत शाहाबाद स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना से की।

Join our WhatsApp Group