आज से महेंद्रगढ़ में तीन दिन जनसंवाद करेंगे सीएम मनोहर लाल, यहां देखिए सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम का शेड्यूल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम 24 मई बुधवार से शुरू हो रहा है। इन तीन दिन में सीएम मनोहर लाल जिले की 9 जगहों पर लोगों से रूबरू होंगे। सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में परंपरागत व ग्रामीण परिवेश की झलक देखने को मिलेगी। खान-पान से लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह पारंपरिक होंगी।

गर्मी के सीजन में दक्षिणी हरियाणा की सबसे फेवरेट डिश के रूप में जानी जाने वाली राबड़ी का स्वाद भी मेहमान चखेंगे। कुछ जगह पर ग्रामीणों द्वारा स्टेज पर परंपरागत शैली में टेंट की बजाए छप्पर भी बनाए जा रहे हैं। वहीं मुख्य स्टेज को गाय के गोबर तथा मिट्टी के लेप से सजाया गया है। पेयजल के लिए हर जगह पर पानी के मटके रखवाए जाएंगे।

इसके अलावा उस दिन जिन बच्चों का जन्मदिन है उनका जन्मदिन भी मुख्यमंत्री मौके पर स्टेज पर ही उन बच्चों के साथ मनाएंगे।

सिरसा कार्यक्रम के बाद पुलिस सतर्क, जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री

सिरसा में हुए जनसंवाद कार्यक्रम के बवाल के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मेटल डिटेक्टर के अलावा पुलिस कार्यक्रम में आने वालों की जांच कर अंदर जाने देगी।

नारनौल में AAP नेता कुलदीप के घर पहुंची पुलिस: कहा- CM खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में जाने से पहले लेनी होगी परमिशन

कार्यक्रम स्थल में आने वालों की पूरी जांच कर ही अंदर जाने दिया जाएगा। साथ ही काले कपड़े पहनने वालों पर नजर रहेगी। कार्यक्रमों में काले कपड़े पहनकर जाना वर्जित किया गया है।

सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम का ये है शेड्यूल

मुख्यमंत्री 24 से 26 मई तक 3 विधानसभा क्षेत्रों के 9 गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। 24 मई को नांगल चौधरी विधानसभा के गांव बलाह कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, निजामपुर में व्यायामशाला में व गांव मौसनुता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।

इसी प्रकार 25 मई को नारनौल विधानसभा के गांव ढाणी बाठोठा के ज्ञान केंद्र, मंडलाना के ज्ञान केंद्र में व गांव सीहमा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।

वहीं 26 मई को महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव नांगल सिरोही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, बवानियां में खेल का मैदान नजदीक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व सतनाली के सामुदायिक केंद्र में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 से 26 मई तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे के दौरान लैंडिंग व टेकऑफ के समय मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) जैसे ड्रोन, ग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ्ट, फ्लाइंग कैमरा पर प्रतिबंध रहेगा।

साथ ही कृष्ण नगर, बलाह कलां, गोद, निजामपुर, मुसनौता, नांगल चौधरी, ढाणी बाठोठा, मंडलाना, सिहमा, दौंगड़ा अहीर, नांगल सिरोही, बवानियां व सतनाली क्षेत्रों को अस्थाई रेड जोन घोषित किया है।