नूंह में बर्खास्त महिला सरपंच की मौत: प्रसव के दौरान तोड़ा दम, 2 दिन पहले सरपंच पद से हुई थी बर्खास्त

हरियाणा के नूंह जिले के गांव लहरवाड़ी की महिला सरपंच की मौत हो गई है। उन्हे हाल ही में पद से हटाया गया था। असमीना ने प्रसव के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हुई। वहीं शनिवार को ही मृतका को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

ज्यादा खून बहने से गई जान

मिली जानकारी के अनुसार, असमीना को प्रसव के लिए शुक्रवार रात गांव जमालगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया था, परंतु प्रसव के बाद अत्यधिक खून बहने के कारण असमीना को नलहड़ मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जहां पर इलाज के दौरान असमीना की मौत हो गई।

नूह के लहरवाड़ी गांव की सरपंच बर्खास्त: DC ने जारी किए आदेश; जानिए वजह

पहले एक बेटे की हो चुकी मौत

महिला सरपंच असमीना का नवजात पुत्र अलवर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। इसके अलावा लगभग 3 साल पहले असमीना के 4 वर्षीय बेटे की भी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वर्तमान में असमीना की 2 बेटियां हैं। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में गांव लहरवाड़ी में असमीना जीतकर सरपंच बनी थी।

जांच में फर्जी मिले सर्टिफिकेट

गांव के लोगों द्वारा महिला सरपंच की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए शिकायत दी गई थी। जिला प्रशासन द्वारा मामले की गहराई से जांच की गई, जिसमें असमीना की डिग्री फर्जी पाई गई। इसके आधार पर मेवात के जिला उपायुक्त द्वारा उसे पदमुक्त करते हुए उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया गया था।