News Desk: हरियाणा में रेवाड़ी जिले के एक किसान के खेत में काट कर रखी गई सरसों की फसल में आग लग गई। जब तक किसान खेत में पहुंचा उसकी पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं रंजिश के चलते आगजनी की आशंका जताई जा रही है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
ढाई एकड़ सरसों की फसल बर्बाद
मिली जानकारी के अनुसार, किसान कुलदीप चौधरी ने गांव नंदरामपुर बास स्थित अपने खेत में ढाई एकड़ में सरसों की फसल बोई थी। पिछले दिनों उसने अपनी फसल कटाई कर खेत में एकत्रित कर रख दी थी। कुलदीप का कहना है कि गुरुवार की देर रात उसमे आग लग गई। किसान ने रंजिश के चलते उसकी फसल में आग लगाने की आशंका जताई है। क्योंकि खेत के आसपास कोई बिजली की तारे भी नहीं है।
ये भी पढ़े:- हरियाणा में आज से चार दिन बारिश की संभावना, 18 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट
किसान ने बताया कि खेत में आग लगने की सूचना उसे मिली तो वह मौके पर पहुंचा और साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी, लेकिन तब तक उसकी सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिछली बार इसी किसान की गेहूं की फसल में लगी थी आग
कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछली बार रंजिश के चलते उसकी कई एकड़ गेहूं की फसल में आ लगा दी गई थी। इस बार सरसों को जला दिया। कुलदीप ने कहा कि उससे रंजिश रखने वाले ने ये आगजनी की है। जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालंकि किसान ने रिपोर्ट में किसी व्यक्ति का नाम नहीं दिया है।
Continue reading
- जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार: नए नंबर से संचालित होकर बंटिंडा तक चलेगी
- हाईकोर्ट ने सीईटी मेन्स परीक्षा की दी अनुमति, लेकिन परिणाम घोषित करने के लिए HC से लेनी होगी मंजूरी
- नूंह के SP का ट्रांसफर, हिंसा के दिन छुट्टी पर थे; भिवानी एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया को सौंपी जिम्मेदारी
- नूंह हिंसा पर हाई अलर्ट: गृह मंत्री विज बोले- यह मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान, एयरफोर्स स्टैंडबाई पर
- रेवाड़ी में गंदे पानी को लेकर सीएम सख्त: दोनों राज्यों के अधिकारियों की जॉइंट मीटिंग बुलाई, राजस्थान ने निकाले टेंडर
- हरियाणा के सात जिलों की 131 कॉलोनियां हुईं वैध, सरकार ने जारी की अधिसूचना
- गोपाल कांडा को बड़ी राहत, गीतिका शर्मा सुसाइड केस में कोर्ट ने किया बरी
- सीएम मनोहर लाल फिर से शुरू करेंगे जनसंवाद कार्यक्रम , रेवाड़ी की तीन में से दो विधानसभा क्षेत्र को करेंगे कवर

Join our WhatsApp Group