भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लघु सचिवालय में महिला SI मुन्नी देवी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। SI मुन्नी पैसों की रिकवरी करने की एवज में 5 हजार की डिमांड कर रही थी। मुन्नी देवी बवानी खेड़ा थाना में तैनात है।
बता दें कि बवानी खेड़ा थाना में एक महिला का केस चल रहा है। जिसमें पैसों की रिकवरी होनी थी। आरोप है कि इसी रिकवरी की एवज में जांच अधिकारी SI मुन्नी देवी ने 5 हजार रुपए की डिमांड की थी। शिकायतकर्ता ने घटना की शिकायत हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। भिवानी और हिसार की टीम ने संयुक्त रूप से लघु सचिवालय के पास 5 हजार रुपए लेते SI मुन्नी देवी को रंगे हाथों काबू कर लिया।
एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि बवानी खेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी के मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। जिस पर हिसार व भिवानी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया।
- आज से 70 दिन मथुरा भिवानी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी: कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल होकर चलेंगी
- CM मनोहर लाल का ऐलान:1.80 लाख तक इनकम वाली लड़कियों को कॉलेज में शिक्षा फ्री; 3 लाख वालों की आधी फीस सरकार देगी
- खाटू श्याम जी के लिए आज से स्पेशल ट्रेनें: रेवाड़ी-नारनौल से चलेंगी दोनों ट्रेनें
- हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव का इस्तीफा:BJP महासचिव बनाने की तैयारी
- हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायाब सैनी का रेवाड़ी दौरा, राव को बताया सीनियर नेता
- आम आदमी पार्टी के समर्थन में आए डहीना के दो पूर्व सरपंच, जन आशीर्वाद यात्रा निकाल किया पार्टी का प्रचार
- हरियाणा में चढ़ेगा सियासी पारा, राजनीतिक पार्टियों ने शुरू की तैयारी
Join our WhatsApp Group